Home रायपुर सीएम के सलाहकार डॉ. तिवारी ने छत्तीसगढ़ को भारत में सुपर फूड...

सीएम के सलाहकार डॉ. तिवारी ने छत्तीसगढ़ को भारत में सुपर फूड का केंद्र बनाने दिए सुझाव

11
0

रायपुर। अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 डॉक्यूमेंट तैयार करने ”कृषि एवं वानिकी” विषय पर गठित वर्किंग समिति की बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने उन्नत प्रशिक्षण और डिजिटल उपकरण के माध्यम सेे किसानों को सशक्त बना फसलों के पैदावार को बढ़ाकर कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने सुझाव दिए।

राज्य नीति आयोग अटल नगर नवा रायपुर के सभा कक्ष में गुरुवार को आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ को भारत में सुपर फूड का केंद्र बनाने, छत्तीसगढ़ को प्रसंस्कृत सुपरफूड का पावर हाउस बनाने, वानिकी उत्पादों के साथ मजबूत ब्रांड का निर्माण करने, खाद्य प्रसंस्करण तकनीकों का कार्यान्वयन, कौशल उन्नयन और बुनियादी ढांचे में निवेश, फसलों का पैदावार बढ़ाने, मूल्य वर्धित उत्पादों के उत्पादन के लिए बागवानी पर ध्यान केंद्रित करने, कृषि सेवा केेन्द्र को बढ़ाने, किसानों के लिए पर्याप्त ऋण सुविधा उपलब्ध कराने, मृदा जांच तथा छत्तीसगढ़ को जड़ी-बूटी और वनोपज के केंद्र के रूप में विकसित करने, वनोपज व्यापार केंद्र बनाने, भंडारण प्रसंस्करण और परिवहन के लिए बुनियादी ढांचा बनाने, किसानों को सक्षम बनाने राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहल, लघु वनोपजों की मजबूती, जल और सिंचाई की पर्याप्त उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, कृषि विभाग सचिव शहला निगार, संयुक्त संचालक डॉ. नीतू गौरडिया सहित समिति के सदस्य एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।