जयपुर | श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर गायत्री नगर, महारानी फार्म जयपुर के तत्वावधान में 26 मई रविवार को सायं आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के संस्मरण /जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन शिक्षण शिविर में भाग लेने वाले लगभग 32 बालक/बालिकाओं के द्वारा किया गया।
शिविर की मुख्य संयोजक मंजू जैन सेवा वालों ने अवगत कराया की नाटिका के मंचन से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा,उपाध्यक्ष अरूण शाह, मंत्री राजेश बोहरा , सुनीला झांझरी,उदयभान जैन एवं धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बडजात्या कामां ने दीप प्रज्वलन कर किया। मंगलाचरण शिविर शिक्षिका प्रमिला जैन,किरण बिल्टी वाली, पिंकी पाटनी,बिमला जैन एवं संयोजिकाओं ने किया।
नाटिका का निर्देशन श्रमण संस्कृति संस्कार संस्थान, सांगानेर,से आयी देशना दीदी द्वारा किया गया है तो आचार्य श्री के जीवन को मंच पर शिविरार्थियों द्वारा जीवंत प्रस्तुत किया गया। आचार्य ज्ञान सागर द्वारा पद त्याग,मुनि विद्यासागर को आचार्य पद प्रदान करना एवं समाधि को देखकर उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति , युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, शिविर संयोजक अनीता बडजात्या, सुनीता काला ने देशना दीदी ने आयुषी दीदी का सम्मान वस्त्र भेंट कर किया । पुण्यार्जक परिवार सुनीला झांझरी , एवं आलोक प्रमिला,अरूण-ज्योतिशाह परिवार का भी स्वागत किया गया ।
मंदिर परिसर के तलघर में भारी संख्या में साधर्मी लोगो ने नाटिका को बहुत सराहना की। मंच संचालन मंजू सेवा वाली, अरूण शाह ने किया।
ज्ञात रहे कि इस वर्ष 50 से अधिक स्थानों पर श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर को समर्पित कर श्रावक संस्कार शिविरों का आयोजन विविध मंदिरों में किया जा रहा है।