रायपुर। कोल घोटाले मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं निलंबित राप्रसे सौम्या चौरसिया को EOW ने 4 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था।
सुनवाई के दौरान विशेष अदालत ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद दोनों को 3 जून तक के लिए EOW की रिमांड में भेज दिया है। इसके अनुसार अब कोल घोटाला मामले में EOW निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया से 8 दिनों तक पूछताछ करेगी।