Home रायपुर मनोहर गौशाला को संस्थागत उदयाचल अवार्ड, जीवदया के श्रेष्ठ उपक्रम के लिए...

मनोहर गौशाला को संस्थागत उदयाचल अवार्ड, जीवदया के श्रेष्ठ उपक्रम के लिए मिला सम्मान

14
0

रायपुर। मनोहर गौशाला खैरागढ़ को संस्थागत उदयाचल अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड राज्य में गौ सेवा के कार्यों में समर्पित संस्थान, गौ सेवा रिसर्च सेंटर का कुशल संचालन, पांच गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित, जीवदया का श्रेष्ठ उपक्रम के लिए दिया गया है। उदयाचल राजनांदगांव द्वारा अपने 56वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान मनोहर गौशाला के ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) को दिया गया। सम्मान के दौरान गौशाला के ट्रस्टी महेंद्र लोढ़ा, निर्माण परामर्श दाता प्रवीण पारख, गौ सेवक चमन डाकलिया भी मौजूद रहे।
सम्मान मिलने पर अखिल जैन ने कहा कि यह सब देवगुरु धर्म की कृपा है और आप सभी का सहयोग है कि उदयाचल संस्था द्वारा इतना बड़ा सम्मान हमें दिया गया है। इसलिए यह सम्मान आप सभी को सादर समर्पित है। गोयल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश गोयल और उदयाचल संस्था के ऊर्जावान अध्यक्ष राजेन्द्र बाफना ने यह सम्मान दिया। मंच पर विराजित सभी अतिथियों को गाय एक वरदान पुस्तक भी भेंट किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बजारन लाल अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, उदयाचल संस्था के सदस्य, रायपुर के कई बड़े उद्योगपति, अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिक मौजूद थे।