Home रायपुर गौतमचंद गोलछा निर्विरोध चुने गए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष

गौतमचंद गोलछा निर्विरोध चुने गए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष

15
0

रायपुर| तेरापंथ अमोलक भवन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की आम सभा रविवार को हुई. इसमें गौतमचंद गोलछा को निर्विरोध सभा के अध्यक्ष चुने गए. चुनाव अधिकारी के रूप में महेंद्र कुमार लूंकड और कनक छाजेड़ ने सर्वप्रथम मनाव के लिए दोनों प्रत्याशियों से आग्रह किया. मुख्य चुनाव अधिकारी के निवेदन पर वरिष्ठ श्रावक शिवराज भंसाली , पारसमल खटेड़, बी एल जैन, सतपाल जैन ने दोनों प्रत्याशियों में समझौता कर मनाव का लगातार प्रयास किया |