Home रायपुर रायपुर में प्रशासन ने UPSC मॉक टेस्ट का किया आयोजन, 218 स्टूडेंट्स...

रायपुर में प्रशासन ने UPSC मॉक टेस्ट का किया आयोजन, 218 स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम, टॉप 3 टॉपर्स होंगे सम्मानित

13
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए जिला प्रशासन ने रविवार को निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया. यह एग्जाम दो पालियों में आयोजित हुई. जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 218 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस मॉक टेस्ट की परीक्षा में शामिल होने के लिए 485 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

बता दें कि टॉप-3 रैंक हासिल करने वालों को इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा. छात्रों ने कहा कि कोई जिला प्रशासन पहली बार इस तरह की परीक्षा का आयोजन कर रहा है. आने वाले दिनों में भी जिला प्रशासन इस तरह के आयोजन करें, इससे UPSC की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राों को फायदा मिलेगा।

दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा 

बता दें कि मॉक टेस्ट के लिए राजधानी में ​​​​​दो सेंटर बनाए गए थे. कालीबाड़ी स्थित जे.आर. दानी गर्ल्स स्कूल व चौबे काॅलोनी स्थित शासकीय मायाराम सुरजन स्कूल. जहां दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई. सुबह 8 से 10 बजे के बीच पहले पाली में सामान्य अध्ययन और सुबह 11 बजे से 1 बजे के बीच दूसरी पाली में सी-सेट का टेस्ट हुआ. इस मॉक टेस्ट की परीक्षा में शामिल होने के लिए 485 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि परीक्षा में सिर्फ 218 स्टूडेंट शामिल हुए |