Home राजस्थान सम्यकज्ञान शिक्षण शिविर एवं मूकमाटी अर्थ ज्ञान शिक्षण शिविर का हुआ समापन...

सम्यकज्ञान शिक्षण शिविर एवं मूकमाटी अर्थ ज्ञान शिक्षण शिविर का हुआ समापन परीक्षा परिणाम के साथ पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न

12
0

रामगंजमंडी | विगत 9 दिनों से रामगंजमंडी नगर में ज्ञान की गंगा बही 17 मई 2024 से शुरु हुए शिक्षण शिविर मे नगर के 300 से अधिक व्यक्तियों ने मूक माटी महाकाव्य, स्वयंभू स्त्रोत्र, छहढाला, भक्तामर स्त्रोत एवं बाल वर्ग में बच्चों ने बाल बोध 1 बाल बोध 2 के द्वारा नैतिक शिक्षा के साथ धार्मिक अध्यन किया। इसी क्रम में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट भी सिखाया गया।

शिविर का निर्देशन नगर के गौरव प्रशांत जैन आचार्य,आकाश जैन आचार्य ने किया श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आए विनोद जैन आचार्य, हेमंत जैन आचार्य,ने सभी को ज्ञान अर्जन कराया। अध्ययन कराने के उपरांत 24 मई को विभिन्न वर्गों की परीक्षा हुई। 25 मई को समापन समारोह आयोजित किया गया एवं परिणाम घोषित किया गया जिसमें मूकमाटी महाकाव्य की परीक्षा में प्रथम श्रीमती वंदना बाबरिया, द्वितीय श्रीमती विवेका जैन दुगेरिया, तृतीय श्रीमती मनीष गर्ग रही, इसी के साथ भक्तामर स्तोत्र की हुई परीक्षा में प्रथम नियति जैन, द्वितीय हर्षिता जैन, तृतीय गविक जैन, छहढाला में प्रथम रक्षित जैन, द्वितीय आरव जैन, तृतीय सुहानी जैन रही, बालबोध भाग 1 में प्रथम मोली जैन, द्वितीय मीठी जैन, तृतीय विधि जैन, बालबोध भाग 2 में प्रथम निक्षय जैन, द्वितीय भवि जैन जयपुर निवासी तृतीय आरवी जैन रही। इन सभी को समापन समारोह की बेला में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पुरस्कृत किया गया इसी के साथ सभी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया साथ ही इस शिविर को सफल बनाने में अमूल्य योगदान देने वालों को भी माला पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। इसी के साथ शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष दिलीप विनायका , उपाध्यक्ष चेतन बागड़िया, एवं शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर महामंत्री राजकुमार गंगवाल, महावीर दिगंबर जैन मंदिर महामंत्री पदम सुरलाया, अजीत कुमार सेठी आदि के द्वारा पधारे हुए विद्वान विनोद जैन आचार्य, हेमंत जैन आचार्य, मनोज जैन आचार्य, रामगंज मंडी नगर के गौरव प्रशांत जैन आचार्य, आकाश जैन आचार्य का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप कुमार विनायका सभी का आभार जताया इस बेला में पधारे हुए विद्वानों ने भी रामगंज मंडी नगर की भक्ति की जमकर सराहना की एवं नगर गौरव विद्वान भैया लोगों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि यह रामगंज मंडी का गौरव है इन्हें हाथ से जाने ना दें। रामगंज मंडी नगर के सिद्धार्थ जैन बाबरिया ने भी प्रशांत आचार्य की शिविर में भूमिका पर प्रकाश डाला और व्यवस्थापक समिति का आभार प्रकट किया ।