Home रायपुर खीर वितरण किया बुद्ध जयंती पर

खीर वितरण किया बुद्ध जयंती पर

9
0

रायपुर | 23 मई 2024 को वैशाख पूर्णिमा को विश्व शांति के अग्रदूत, महामानव तथागत गौतम बुध्द की 2568 वी जयंती, विश्वरत्न डॉक्टर बाबासाहेब चौक, कलेक्टर परिसर के सामने, पर्लवाईन सोशल फाउंडेशन NGO, रायपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाई गई जिसमे सुबह 11.0 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक खीर एवं पिने के पानी का लोगो को वितरण किया गया।

विश्व शांति के अग्र अग्रदूत महामानव, तथागत गौतम बुध्द की शिक्षा के कारण भारत विश्वगुरु हैं एवं बुध्द की शिक्षा को आज भी विज्ञानं की कसौटी पर कसा जा सकता हैं, जो तर्क संगत हैं। जिसमे पंचशील, अस्टशील दश पर्मिताये प्रमुख हैं। जब बालक सिध्दार्थ का जन्म लुम्बिनी में हुआ था वह दिन वैशाख पूर्णिमा का दिन था । बुध्द गया में बोधि वृक्ष के निचे बैठकर, ज्ञान प्राप्त कर सिध्दार्थ से बुध्द हुए बह दिन भी वैशाख पूर्णिमा का दिन था, एवं जब कुशीनगर में बुध्द का महापरिनिर्वान हुआ वह दिन भी वैशाख पूर्णिमा का दिन था, इसी कारण इसे त्रिगुणी पावन पूर्णिमा कहते हैं। बुध्द की शिक्षा में समस्त मानव जीवन को सुखी एवं समृध्द बनाने के लिए पंचशील महत्त्वपूर्ण है। 1. मैं जीव हिंशा नहीं करूँगा, 2. मैं चोरी नहीं करूँगा 3 मैं काम वासना से दूर रहूँगा, 4. मैं झूठ नहीं बोलूँगा, 5. मैं मद्यपान या किसी प्रकार का नशा नहीं करूँगा।

जिसमे आयु. बेनिराम गायकवाड, आयु. विनायक बंसोड, आयु. राजेश सिंह, आयु. अनिल ढोके, आयु ममता ढोके, आयु. रितेश मेश्राम, आयु. लिलेश गायकवाड, आयु, रजनी घरडे, आयु. विजय शेंडे, आयु. प्रकाश रामटेके, आयु. जागेश गड्‌पायले, आयु. के. एम. मेश्राम, आयु. शालिनी मेश्राम, आयु. पर्व पटेल, आयु प्राही पटेल, आयु. डॉक्टर हुमने, आयु. श्नेहलता हुमने का सहरानीय सहयोग रहा ।