Home रायपुर झारखंड का सियासी तापमान आज रहेगा हाई,सीएम विष्णु देव साय पार्टी प्रत्याशियों...

झारखंड का सियासी तापमान आज रहेगा हाई,सीएम विष्णु देव साय पार्टी प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

6
0

रायपुर | साल 2024 के आम चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. इनमें पांच दौर का मतदान पूरा हो चुका है. छठे और अंतिम चरण के तहत क्रमशः 25 मई और 1 जून को मत डाले जाएंगे. मतों की गिनती 4 जून को होगी. चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की 96 संसदीय सीटों पर 13 मई को मतदान संपन्न हुआ था. इस चरण में सबसे अधिक 1,717 उम्मीदवार मैदान में थे.निर्वाचन आयोग (ईसी) के आंकड़ों के अनुसार, 19 अप्रैल को आयोजित पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 1,625 उम्मीदवार थे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर 1,198 उम्मीदवार थे, जबकि सात मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर 1,352 उम्मीदवार थे और पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार थे.

इसी बीच छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार को लेकर सक्रिय हो गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरूवार को झारखंड दौरे पर रहेंगे।