छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
बता दें कुकदूर थाना जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहें 35 से 40 बैगा आदिवासियों की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फिट गढ्ढे में जा गिरी, इस हादसे में 14 महिला, 4 पुरुष समेत 18 लोगों की मौत हो गई है, सभी लोग सेमहारा गांव के निवासी है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवा रहे है |