- जगत कल्याण के लिए हुईं महा शांतिधारा
- हिन्दुस्तान के मानचित्र पर दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी की पहचान के लिए है संघर्ष –विजय धुर्रा
अशोक नगर– तीस साल पहले मां वावूजी के साथ दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी देखा था यहां आकर तो हम पहचान ही नहीं पा रहे क्या ये वही थूवोनजी है इसको बदलने के लिए तो आप लोगों ने बहुत मेहनत की होगी जिसने पहले इस तीर्थ की वंदना की होगी वहीं तीर्थ के विकास का सही मूल्यांकन कर सकता है वावूजी के साथ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने के दौरान ही इस तीर्थ को देखा था आज यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कमेटी में काम करना बहुत मुश्किल रहता है लेकिन यहां का काम दिख रहा है अखबारो से भी आप लोगों के कार्य को देखते रहते हैं उक्त आश्य केउद्गार पहली बार परिवार के साथ पहुंचे अशोक नगर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन ने जगत कल्याण की कामना के लिए महा शान्ति धारा करने के उपरांत अपने उद्गार व्यक्त किए।
हम अपनी ओर से सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे
इसके पहले मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल एवं महामंत्री विपिन सिंघई के नेतृत्व में आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के पास कुंडलपुर गई थी और महामंत्री विपिन सिंघई ने मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज के दर्शन और चातुर्मास का निवेदन कमेटी की ओर से रखा था अध्यक्ष जी के नेतृत्व में हम सब थूवोनजी चातुर्मास के लिए कटिबंध है दो माह अभी है हमारा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष चातुर्मास का सौभाग्य हमारे दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी को मिले जिससे पूरा अंचल लाभांवित होंगा साथ ही तीर्थ के विकास की नई इबारत लिखी जायेगी इस दौरान एस पी सहाब को खड़े बाबा की तस्वीर भेंट करते हुए अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल ने कहा कि हम सब को बड़े बाबा की सेवा करने का सौभाग्य मिला है हम अपनी ओर से सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे फिर सभी की भावनाएं भी तो काम करेंगी
आस पास की सभी समाजों को मिलेगा लाभ
इस दौरान कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई ने कहा कि इस वर्ष हमारे पास ही कुंडलपुर में संतो का महा समागम हुआ था और पूरी कमेटी अशोक नगर समाज अध्यक्ष राकेश कासंल जी को अपने साथ लेकर गुरु चरणों में ग थी उम्मीद है इस वर्ष का चातुर्मास हमें मिलेगा तो आस पास की सभी समाजों के साथ ही आम जनता को भी धर्म लाभ मिलेगा
जगत कल्याण की कामना के लिए की महा शान्ति धारा इस दौरान थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी का अभिषेक किया गया इसके बाद जगत कल्याण की कामना के लिए दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी के सिरोपरी महाशान्ति धारा करने का सौभाग्य जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन (एस पी सहाब) उत्कर्ष जी, हर्षित जी, श्रीमति सालनी जी, नंदलाल जी, श्रीमति विमलादेवी जी, टीकमगढ़ परिवार के साथ ही आशीषकुमार अरिंजयकुमार रितेशकुमारभोपाल दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल राजेंद्र कुमार,वीरेंद्र कुमार टिंगू मिल
मनीषकुमार रितेश कुमार राहुलकुमार मोदी मुंगाबली
निर्मल कुमार विपिन कुमार सिघई देवेंद्र कुमार विजय पवन कुमार धुर्रा परिवार अशोकनगरराजेश वासल प्रदुम्न अटारी मनोज जैन मोनू जैन सीमेंट नरेश एडवोकेट निर्मल मिर्ची कोषाध्यक्ष गोशाला कमेटी महावीर जैन सहित अन्य भक्तों को मिला इस दौरान सभी भक्तों को कमेटी द्वारा खड़े बाबा के चित्र भेंट किए गए।