रायपुर- एकलव्य विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 वीं के लिए एंट्रेंस एग्जाम हुआ था. इसके लिए 35684 छात्रों ने पंजीयन कराया था. प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 29200 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. राज्य स्तर पर परिणाम घोषणा के साथ काउंसलिंग पद्धति से प्रवेश होगा. एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा एकलव्य विद्यालय संचालित किया जाता है |
राजधानी में गैस कनेक्शन के लिए 4 लाख लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करायी
राजधानी रायपुर में 4 लाख लोगों ने गैस कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी नहीं कराई है. गैस कनेक्शन के लिए e-KYC की अंतिम तिथि 31 मई है. 8 माह पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया था. पहले चरण में उज्जवला गैस कनेक्शन धारी का सत्यापन किया गया. दूसरे चरण में सामान्य उपभोक्ताओं की KYC की जा रही है. E-KYC नहीं करने पर उपभोक्ता सस्ता सिलेंडर या सिलेंडर की सब्सिडी नहीं ले सकेंगे |
प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार
प्रदेश के कई हिस्सों में आज हल्की मध्यम-वर्षा के आसार है. एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने और अंधड़ चलने की संभावना है. बारिश की वजह से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी. अगले 24 घंटे में तापमान में परिवर्तन होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है |
रविशंकर यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर एग्जाम की तारीखें बदली
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर एग्जाम की तारीख बदल दी है. M.COM, MA, MSC विषयों के टाइम टेबल में बदलाव हुआ है. M.Com दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अब होगी 1 जुलाई को होगी. M.Com चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 4 जुलाई को और MA MSC चौथे सेमेस्टर 4 जुलाई को परीक्षा होगी |