Home ललितपुर समर कैंप में बच्चे सीख रहे ड्राइंग,स्केचिंग,मेंहदी,डांस -प्रतिभा स्थली परिवार द्वारा लगाये...

समर कैंप में बच्चे सीख रहे ड्राइंग,स्केचिंग,मेंहदी,डांस -प्रतिभा स्थली परिवार द्वारा लगाये गये शिविर में बच्चे सीख रहे हुनर

9
0
  • 22 मई तक चलेगा कैम्प

ललितपुर– सिविल लाइन स्थित श्री अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्र पर प्रतिभा स्थली परिवार द्वारा ब्रह्मचारिणी सविता दीदी,
नीलू दीदी के निर्देशन में समर कैंप का आयोजन चल रहा है।जिसमें बच्चें ड्राइंग,स्केचिंग मेहंदी एवं डांस आदि कला सीख रहे हैं।कैंप में शिक्षिका दीपिका जैन स्केचिंग,पेपर से चित्रों व माडल बनाना
सीख रहे हैं। खुशी जैन ने मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके आकर्षक
मेहदीं लगाई।

फोटों कैप्सन-

01- प्रतियोगिता में बच्चों को चित्र बनाना सिखाती शिक्षिका

02- मेंहदी लगाती हुई खुशी जैन