सीएम साय ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया दी श्रद्धांजलि
राजमाता माधवी राजे सिंधिया की निधन सामने आते ही तमाम दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने भी राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शोक संदेश में सीएम विष्णुदेव साय लिखा है कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता माधवी राजे सिंधिया के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई। माँ की ममता से बढ़कर और कुछ नहीं होता। दुःख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदनाएं सिंधिया परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।