पीएम मोदी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा 52 हजार 920 रुपए कैश है। खास बात है कि पीएम मोदी की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा Fd के रूप में है। भारत निर्वाचन आयोग पर जारी एफिडडेविट से पता चलता है कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 2 करोड़ 85 लाख रुपये स्टेट बैंक आफ इंडिया) में Fd के रूप में निवेश किए हैं। उनके पास 52 हजार 920 रुपए कैश है।
इसके अलावा उनके पास 45 ग्राम की सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार रुपए बताई जा रही है। पीएम मोदी के पास 9 लाख 12 हजार रुपए के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र हैं।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC सरकार के समर्थन वाली एक निश्चित आय योजना है, जिसका लाभ डाक घरों के जरिए लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में क्लियर टैक्स के हवाले से बताया गया है कि NSC हर साल 7.7 फीसदी का ब्याज दर देती है। इसके अलावा सेक्शन 80 सी के तहत भी इसमें फायदा मिलता है। NSC में लॉक इन पीरियड पांच सालों का होता है और निवेश एक हजार रुपये से शुरू किया जा सकता है।
कितना दिया इनकम टैक्स?
एक जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने तीन लाख 33 हजार रुपए आयकर चुकाया है। चुनावी शपथपत्र में अचल संपत्ति के खाने में ‘शून्य’ लिखा है। आम तौर पर, जमीन और घर इस तरह की संपत्ति की श्रेणी में आते हैं।