नवापारा राजिम– जिले के अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखना ( कोलियारी) में अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओ के खिलाफ गोबरा नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर व खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेत ढोते 4 माउंटेन चैन मशीन व 2 रेत से भरे हाइवा को जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार ये रेत भरे हाइवा के पास रॉयल्टी पर्ची नहीं था. वही ये माउंटेन चैन मशीन स्वीकृत घाट को छोड़कर दूसरी जगह पर रेत उत्तखनन कर रहे थे. और कार्यवाही करने पहुंची टीम को देखकर भागने लगे. जिसे खनिज विभाग की तत्परता और सूझ बुझ से पकड़ा गया.
नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर ने कहाकि ग्रामीणों की सूचना पर हमारी टीम वहां पहुंची जहाँ पर हमने देखा कि स्वीकृत घाट से दूसरी जगह पर खुदाई हो रही थी लिहाजा सभी 4 माउंटेन चैन मशीन को सील किया गया और 2 रेत से भरे हाइवा को नवापारा थाने में खड़ा कराया गया हैं. आगे भी ऐसे अनैतिक कृत्य करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने अवैध घाट और अवैध रूप से मुरुम उत्तखनन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कहीं. हालांकि इस कार्यवाही में यह पता नहीं चल पाया हैं कि ये काम किस व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था. लेकिन जाँच पश्चात सबंधित शख्श पर कड़ी कार्यवाही की बात तहसीलदार बंछोर द्वारा कहीं गयी. उक्त कार्यवाही में नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा, खनिज विभाग से अवधराम साहू,लखना उपसरपंच राजू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे.