मंदसौर– लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान समाप्त हो गया है. चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. बीजेपी अब चौथे चरण की तैयारी में जुट गई है. मध्य प्रदेश में भी 8 सीटों पर चुनाव होगा. जिसमें मंदसौर संसदीय क्षेत्र भी शामिल है |
प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) आज मंदसौर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की. जहां से मुख्यमंत्री विधानसभा गरोठ में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे |
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”शिव रूद्र हैं, आशुतोष हैं; देवाधिदेव, अनादि, त्रिकालदर्शी, अनंत शिव हैं; जीवन शिव हैं…” उन्होंने आगे कहा, ”आज मंदसौर स्थित अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भोलेनाथ की कृपा सभी पर अनवरत बरसती रहे, प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा हो, मानवता का कल्याण हो, यही प्रार्थना है |”