रायपुर- लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सपत्नीक मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की |
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने बीपी पुजारी स्कूल पहुंचने के बाद सबसे पहले मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुनीता सिंह ने भी अपने मताधिकार का मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की |
वहीं दूसरी ओर एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने पत्नी वंदना सिंह के साथ सिविल लाइन के जल संसाधन विभाग स्टेट डाटा सेंटर में बने मतदान केंद्र में मतदान किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मतदाताओं से जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की |
एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने इस दौरान बताया कि रायपुर जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. जवानों को सुरक्षा के साथ ही वोटर्स की हरसंभव मदद करने का भी निर्देश दिया गया है. एसएसपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी लगातार बूथों की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं |