Home रायपुर छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में मतदान शुरू, 1 करोड़ 40 लाख...

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में मतदान शुरू, 1 करोड़ 40 लाख मतदाता 168 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

9
0

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग शुरू हो गई. वहीं छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोट डाले जा रहे हैं. सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है. पिछले चरण की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बार के चुनाव में 11 लाख 87 हजार 470 मतदाता नए हैं |

किस लोकसभा सीट में हैं कितने प्रत्याशी

रायपुर – 38

बिलासपुर – 37

कोरबा – 27

दुर्ग – 25

रायगढ़ – 13

सरगुजा – 10

जांजगीर-चांपा – 18

7 लोकसभा सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर

7 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 मतदाता है. जिसमें पुरुष 69 लाख 33 हजार 121 और महिला मतदाता 69 लाख 67 हजार 544 हैं. तृतीय लिंग मतदाता 620 हैं. साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है.

तीसरे चरण में मतदान के लिए 77592 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है. कूल 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं. 306 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 235 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित हो रहे हैं. वहीं तृतीय चरण में कुल 25 मतदान केंद्र को असुरक्षित, 1072 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी. कुल 283 मतदान केंद्र shadow area के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं. 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में से 7887 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, रायगढ़ के 15 हजार 701 मतदान केंद्र में 37855 बैलट यूनिट, 19097 कंट्रोल यूनिट, 20984 वीवीपैट से मतदान कराया जा रहा है.

मतदान केंद्रों में मतदाताओं मिलेगी ये सुविधा

भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था व्यवस्था की गई है. साथ ही कूलर की भी व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों में पंडाल लगाए जायेंगे. पेयजल, नींबू पानी और ORS घोल की व्यवस्था की जाएगी. वहीं मेडिकल कीट के साथ मितानिनें भी मौजूद रहेंगी.