Home जांजगीर-चांपा पलायन करने वाले 9 हजार से अधिक मतदाता वोटिंग के लिए लौटे...

पलायन करने वाले 9 हजार से अधिक मतदाता वोटिंग के लिए लौटे घर

11
0

जांजगीर-चांपा-  जिले में शतप्रतिशत मतदान के संकल्प को सार्थक बनाने के लिए जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न नवाचारों के साथ अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में पलायन किये मतदाताओं को कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान करने घर वापस बुलाने के लिए ‘‘घर आ जा संगी अभियान’’ चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत जिले के पलायन किए लगभग 24 हजार लोगों से बातचीत की। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के लिए 09 हजार 256 से अधिक पलायन किए श्रमिकों की घर वापसी हो चुकी है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जांजगीर-चांपा विधानसभा अंतर्गत 1 हजार 966, पामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत 3 हजार 542, अकलतरा विधानसभा अंतर्गत 2 हजार 304, सक्ती (आंशिक) विधानसभा के अंतर्गत 842 और जैजैपुर (आंशिक) विधानसभा के अंतर्गत 602 मतदाता वोट डालने अपने घर आ चुके हैं। मतदाताओं को प्रशासन द्वारा घर आने पर तिलक लगाकर व श्रीफल भेंटकर इनका स्वागत एवं अभिनंदन भी किया जा रहा है।