- विभागीय तैयारी पूरी, बनकर तैयार है फड़।
कोंडागांव– तेंदूपत्ता तोड़ाई से पहले होने वाली विभागीय प्रक्रिया वनमण्डल ने पूरी कर ली है, और अब इंतजार केवल पत्ता तोड़ाई के लिए विभाग को हरी झंडी मिलने की है। हरी झंडी मिलते ही हरे सोने की तोड़ाई शुरू हो जाएगी दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत 13 समितियां के अंतर्गत आने वाले सभी 260 फड़ तैयार हो चुके हैं। ज्ञात हो कि, दक्षिण वन मंडल के वन परी क्षेत्र से निकलने वाली पत्ता की साइज व अच्छी क्वालिटी के चलते यहां के पत्ते की मांग ज्यादा होती है और यही वजह है कि, यहां की समितियो को टेंडर प्रक्रिया में अच्छी रकम में खरीदार मिल जाते हैं। आपको बता दे कि, वर्ष 2023-024 में 19200 मानक बोरा खरीदी करने का टारगेट मिला था, जिसके एवज में 18740 मानक बोरा की खरीदी हो पाई। उम्मीद है कि, इस वर्ष समय पर तोड़ाई शुरू होंने के साथ ही अच्छी कमाई भी तेंदूपत्ता संग्राहक कर पाएंगे। हालांकि बीच-बीच में मौसम की बेरुखी के चलते कुछ इलाकों में इसका असर पत्तों पर भी देखने को मिल रहा है।