जयपुर– कीर्तिनगर स्थित श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ मंदिर जी में प्रातः अभिषेक व शान्तिधारा के पश्चात जैन तीर्थंकरों की पावन जन्मभूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या के विकास एवं पूरे देश में जन-जन की आस्था के लिए परम पूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से प्रवर्तित अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का 28 अप्रैल रविवार को प्रातः कीर्तिनगर में मंगल आगमन होने पर जैन समाज कीर्तिनगर ने भव्य स्वागत किया।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि मन्दिर जी में धर्म सभा का आयोजन किया गया| समाज के अध्यक्ष अरुण काला , मंत्री जगदीश जैन ने समाज की ओर से प्रतिष्ठाचार्य अकलंक जैन लखनऊ, राजस्थान प्रवर्तन संयोजक दिलीप जैन, युवा परिषद् के प्रदेश महामंत्री विमल बज के साथ रथ की टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया । प्रतिष्ठाचार्य अकलंक जैन ने अयोध्या विकास की पूर्ण जानकारी प्रदान की, धर्म सभा में रथ में बैठने वाले पात्रों का चयन किया गया, जिसमें कुन्दनमल , पुनीत जैन सोनी खेरानेवाले परिवार सोधर्म इन्द्र बने, कुबेर इन्द्र, पालने झुलाने,कोठी ( बंगला ) के पुण्यार्जक अशोक कुमार शकुंतला,अंकित प्रियंका ,आदेश, जेनिशा चांदवाड परिवार , सुशीला ,उर्मिला गोधा , सविता उर्मिला बाकलीवाल परिवार को आरती का सौभाग्य मिला सभी का स्वागत अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ आयोजन समिति की ओर से किया गया| बैंड बाजे की मधुर स्वर में तथा रथ में लगे डीजे द्वारा जैन भजनों की प्रस्तुतियों के साथ कीर्तिनगर के विभिन्न मार्गों पर रथ भ्रमण किया और मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा आरती व भक्ति नृत्य किये। इस अवसर पर संपूर्ण जैन समाज पुरुष महिलाएं व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित रहे