Home कवर्धा भावना बोहरा पहुंची मतदान केंद्र, किया वोट.. सोशल मीडिया पर साझा की...

भावना बोहरा पहुंची मतदान केंद्र, किया वोट.. सोशल मीडिया पर साझा की अपनी तस्वीर

12
0

कवर्धा- पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मतदान किया है। उन्होंने अपने गृह ग्राम रणवीरपुर के बूथ क्रमांक 381 में मतदान किया हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचाई। वोटिंग के दौरान बड़ी संख्या में भावना बोहरा के समर्थक उनके साथ थे।

अपने एक्स अकाउंट पर भावना बोहरा ने लिखा “वोट आपका जिम्मेदारी आपकी। लोकतंत्र के महापर्व पर आज बूथ नम्बर 381, रणवीरपुर में विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए मतदान किया। मेरी आप सभी सभी से अपील है कि लोकसभा चुनाव में अपने इस लोकतांत्रिक दायित्व को निभाते हुए आप भी मतदान अवश्य करें।”गौरतलब हैं कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान होने जा रहा है। इस चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर BSP प्रत्याशी के निधन के कारण 88 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इन सीटों पर कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। (MLA Bhawna Bohra Latest News) जिसमें 1097 पुरुष और 100 महिला कैंडिडेट हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है। राज्य्वार बात करें तो केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान जारी हैं।