कुम्हारी– श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी में फार्मेसी के छात्र – छात्राओ के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में प्रिज्म मेडिकल्स द्वारा आयोजित की गई । प्लेसमेंट ड्राइव का प्रारंभ इंचार्ज प्राचार्य भूषण मुले के द्वारा प्रिज्म कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरज गौतम को बूके देकर किया गया । जिसमें छात्रों का चयन साक्षात्कार करके किया गया ।
ग्रुप डिस्कशन से हुआ साक्षात्कार
फार्मेसी कॉलेज के 24 विद्यार्थी शामिल हुए , जिसमे 10 का ग्रुप बनाकर डायरेक्टर सौरज गौतम के द्वारा फार्मेसी की महत्ता को बताते हुए भविष्य के लिए सजग रूप से अपने करियर के प्रति अपनी रूचि को समझाते ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से छात्रों के इंटरेस्ट को समझा व सवाल जवाब करके अंतिम निष्कर्ष तक पंहुचे। विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार एवं शैक्षणिक पृष्ठभूमि के आधार पर किया गया।
11 छात्रों का हुआ चयन
प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य सभी युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों ने पढाई पूरी कर ली है उनको रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी समय समय पर इस प्रकार के अवसर युवाओं हेतू उपल्बध करवाता रहा हैं। इसके माध्यम से 11 छात्रों का चयन हुआ । जिसमे बी. फार्मा के आशीष कुमार, केशरी देवांगन, अंजली सिंग, विकास निषाद, अमन कुमार बरनवाल, कमलनारायण, मुस्कान चौहान, योगिता चंद्राकर, चेतना साहू,देवाशीष व डी. फार्मा के खोमचंद का चयन किया गया ।
जिसके पश्चात् अतिथि सौरज गौतम को मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया गया । प्लेसमेंट ड्राइव में श्री रावतपुरा सरकार के वाईस चेयरमैन डॉ. जेके उपाध्याय, कैंपस डायरेक्टर प्रीति गुरनानी व प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आस्था ने सफल छात्रों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।