सक्ती- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने जांजगीर लोकसभा के सक्ती में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जनता की आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है। इसी भरोसे पर पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार फिर मोदी सरकार बनाना है।
रामनामी समुदाय के लोगों का भी आशीर्वाद मुझे मिला। रामनामी समाज अपनी भक्ति, भजन और श्रीराम के लिए समर्पण के लिए जाना जाता है। रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले बता दिया था कि रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कब होगी। सबने मान लिया था कि राममंदिर नहीं बनेगा लेकिन उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया। कांग्रेस वाले तो बुलावे के बाद भी नहीं आए। धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई है। ये कांग्रेस की डीएनए में हैं। दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छिनना पड़े तो एक सेकेंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है।