राजस्थान जैन युवा महासभा का आदिनाथ से महावीर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा पखवाड़ा
जयपुर – दिगम्बर जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा के तत्वावधान में जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक से जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक तक चल रहे आदिनाथ से महावीर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा पखवाड़े के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया। एम आई रोड पर राजस्थान चैम्बर्स आफ कामर्स भवन में किये गये पोस्टर विमोचन के मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चन्द झांझरी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन सभा जयपुर के पूर्व अध्यक्ष कमल बाबू जैन, मीना चौधरी, निशा जैन, धुर्व दास अग्रवाल चारु गुप्ता सहित बडी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए ।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रविवार 21 अप्रैल को आयोजित महावीर जयन्ती समारोह के लिए आमंत्रित भी किया।
प्रदीप जैन एवं विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा
अंतर्गत जैन युवा महासभा के विभिन्न सम्भागो एवं जोनों द्वारा कई सेवा कार्य किये जा रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इन सभी आयोजनों में बडी संख्या में युवा महासभा के सदस्य एवं समाज के बन्धु शामिल हुए ।
श्री जैन के मुताबिक धार्मिक एवं सामाजिक सेवा पखवाड़ा का समापन रविवार 21 अप्रैल को होगा।इस दिन युवा महासभा की प्रदेश कमेटी, सभी सम्भागो एवं जोनो, अधीनस्थ युवा एवं महिला संगठनों की पूरी टीम राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में आयोजित महावीर जयन्ती शोभायात्रा एवं धर्म सभा में सहभागिता निभाएगी।