Home भोपाल राजगढ़ से BJP प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए CM मोहन; कांग्रेस...

राजगढ़ से BJP प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए CM मोहन; कांग्रेस और दिग्विजय पर जमकर बोला हमला, कहा- ये डुप्लीकेट नहीं चलेंगे

10
0

भोपाल/राजगढ़- मध्य प्रदेश णें लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग का वक्त नजदीक आ गया है. राजनीतिक दलों के नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं हो रही हैं. दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजगढ़ पहुंचे. जहां बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के नामांकन में शामिल हुए और इस दौरान एक सभा को भी संबोधित किए |

नामांकन सभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मोहन यादव ने कहा कि देश का लोकसभा चुनाव सच्चे अर्थों में राम मंदिर के विरोधी और राम मंदिर के पक्षधर दो लोगों के बीच चुनाव हो रहा है. राजगढ़ का चुनाव इसी कारण से जाना जाएगा |

आ जाओ शाखा में

सीएम ने कहा कि आज हमारा शंखनाद हुआ है. हम और आप मिलकर निश्चित रूप से सबसे बड़े राम विरोधी, जो हर जगह रंग बदलकर बात कर रहे हैं. सुसनेर में आकर राम मन्दिर और संघ की तारीफ कर रहे हैं, संघ की इतनी तारीफ करते हो तो आ जाओ शाखा में, आपको कौन रोकता है…?

ये डुप्लीकेट नहीं चलेंगे

दिग्विजय को लेकर डॉ यादव ने कहा कि आपको केवल वोट लेना है, ये डुप्लीकेट नहीं चलेंगे, आपको असली रंग में आना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी आपको इस बात का दुख है कि मंदिर क्यों बन रहा है. आपके मन में पाप है, आप पूरे हिंदू समाज को अपमानित करते हो |

सीएम ने कहा, आपने हिंदू-मुसलमान को जीवन भर लड़ाने का काम किया. इसका एकमात्र जवाबदार व्यक्ति दिग्विजय सिंह है, जिन्होंने हमेशा हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने के लिए वोट बैंक का रास्ता ढूंढा |

एक-एक वोट कांग्रेस के खिलाफ जाएगा

डॉ यादव ने कहा कि राजगढ़ वो धरती है जो हमारे विचार और देशभक्ति के लिए एकजुट हुआ. माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. किसी ने राम मंदिर को नकारा या राम मन्दिर के निमंत्रण को ठुकराया तो वो एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है. आप और हम मिलकर संकल्प करें कि एक एक वोट कांग्रेस के खिलाफ जायेगा |

रोडमल नागर और दिग्विजय की टक्कर

गौरतलब है कि बीजेपी ने राजगढ़ से मौजूदा सांसद रोडमल नागर को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है. राजगढ़ सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होगा |