खैरागढ़- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में बड़ी चुनावी सभा में हुंकार भरी. गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से कांग्रेस और राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर जम कर निशाना साधा. चुनावी जनसभा को संबोधित करने खैरागढ़ पहुंचे अमित शाह मंच से अपने ही अंदाज में विरोधियों को घेरा |
उन्होंने छत्तीसगढ़ की तीन महीने की साय सरकार को नक्सल मोर्चे मिली कामयाबी पर साधुवाद दिया तो वही दूसरी ओर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को झूठा और भ्रष्टाचारी कहा. शाह ने विश्वास दिलाया कि तीसरी बार मोदी सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ और पूरे भारत से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा. वहीं भाषण के दौरान अमित शाह ने भूपेश बघेल पर तंज़ कसते हुए कहा कि आज तक देश में बड़े बड़े घोटाले हुए लेकिन अब तक किसी ने भगवान के नाम को बदनाम नहीं किया लेकिन बघेल काका ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा और महादेव सट्टा एप्प घोटाले का आरोप भूपेश पर लगाया |
वहीं आज भाजपा द्वारा जारी किए संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए गृह मंत्री के कहा कि तीसरी बार सरकार बनते ही भारत में वन नेशन वन इलेक्शन और यूनिफार्म सिविल कोड बिल भी लागू करेगी. वही खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय को रायपुर शिफ्ट करने पर अमित शाह ने कहा की खैरागढ़ विश्वविद्यालय खैरागढ़ से कहीं नहीं जाएगा, यहीं रहेगा और उसके विकास के लिए प्रयास किया जाएगा |