झांसी– भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महामहोत्सव वर्ष के अंर्तगत झाँसी नगर में 3 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत आज श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, कटरा से प्रातः 5:30 बजे श्री खुशाल जैन एवम् श्री कमलेश जैन के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ महिला समाज अध्यक्ष श्रीमती सरोज जैन ने धर्मध्वजा फहराकर किया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए साधर्मी बन्धुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
प्रभात फेरी भगवान महावीर के सत्य अहिंसा के जय घोष करते हुए हाथों में धर्मध्वजा व संदेशों की तख्ती लिए सुभाष गंज, मानिक चौक गुदरी जैन मंदिर, बड़ाबाजार गांधीरोड स्थित जैन मंदिर, घास मंडी स्थित नया जैन मंदिर होते हुए कटरा जैन मंदिर पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर महोत्सव समिति के परम संरक्षक श्री शैलेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष संजय सिघई, महामंत्री संजय कर्नल, श्री सुरेंद्र जैन (बक्सा वाले) इंजी हुकुम चंद्र जैन, आनंद ड्योढिया, देवेंद्र जैन मगरपुर, डा लालचंद जैन, डा. विनय जैन, प्रदीप जैन चैनू, कमल जैन घी वाले, विमल जैन, रवि जैन बीड़ी वाले, रिषभ जैन, रवि जैन (बिजौली) सुनील शास्त्री, दिनेश जैन (डीके), आलोक जैन (बल्ले), शरद जैन चाचा, सुरेंद्र बताशा, कमलेश कामरेड, विनोद ठेकेदार, मुकेश वीडियो, प्रवीण कासलीवाल, नरेश जैन मल्लन, रज्जू बीडी वाले, जिनेन्द्र जैन (रब्बू) , अजय जैन, जिनेन्द्र शामयाना, जिनेन्द्र जैन राजहंस, जिनेन्द्र सर्राफ, रज्जू अछरौनी, पवन जैन (पान), विजय जैन बैंक, दिनेश जैन- नीलेश जैन (श्याम बीड़ी), अखिल जैन सोनू, रोहित जैन बीडी वाले, अखिल पिन्टु, संकेत जैन, अमित जैन छोटु, आनन्द बारे, अमित मुहारी, विजय वर्धन, देवव्रत जैन, राहुल अनिल, शुभम (भुचेरा), निशांत जैन, अभिषेक जैन मामा, मंयक जैन, सनी, रिषी जैन, राकेश पडरा, सुकमाल जैन, राजेश जैन लाला, मनोज भण्डारी, महेन्द्र रेलवे, आलोक जैन बिरधा, नीरज जैन रेडियो, राजीव रानू,अवधेश, विक्की, पुनीत, राहुल जैन, चुन्नू जैन महिला संयोजिका श्रीमती कल्पना जैन, श्रीमती ऊषा, शकुन जैन, श्रीमती राधा, मीना (कैलाश रेसी), मंजू जैन, सरला जैन, सुधा जैन, ज्योति अछरौनी, श्रीमती रानी जैन, संगीता जैन, सुनीता, आभा, मीनू, अर्चना जैन, मैंना जैन, सुनीता दीदी, नेहा राजहंस, कल्पना (ठेकेदार), दीप्ति जैन, निशा जैन, रजनी, इन्दु जैन, राखी जैन, सुप्रिया जैन, सोम्या जैन मीना टिकिया, अर्चना सिंघई, सुहानी, गीतिका सहित अनेकों साधर्मी उपस्थित रहे।