Home मनोरंजन ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ा ‘RRR’ का ये रिकॉर्ड,...

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ा ‘RRR’ का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

13
0

मुंबई- तेलुगु सिनेमा के अभिनेता अल्लू अर्जुन की 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही ‘जवान’ ‘आरआरआर’, ‘साहो’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को अपने संगीत अधिकारों (म्यूजिक राइट्स) को लेकर पीछे छोड़ दिया है। निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म में देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी ने संगीत दिया है और इस फिल्म के संगीत अधिकार जानकारी के मुताबिक 65 करोड़ रुपये में बिके हैं।

फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के गाने तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल में भी खूब हिट हुए थे और अब ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पा द रूल’ के संगीत को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल को उनकी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर में संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी की ताल पर तांडव करते दिखे अल्लू अर्जुन का अलग ही रूप दर्शकों ने देखा।

लाल चंदन की तस्करी पर ‘पुष्पा वन’ यानी ‘पुष्पा द राइज’ में ही कब्जा कर चुका अल्लू अर्जुन का काल्पनिक किरदार पुष्पा अब इन जंगलों पर राज करने लौट रहा है। सीक्वल का नाम इसीलिए ‘पुष्पा द रूल’ रखा गया है। इसके टीजर में अल्लू अर्जुन काली अवतार में दिखे हैं और उनके झुमके, घुंघरुओं और कमरबंद को लेकर सोशल मीडिया पर खूब घमासान रहा। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के टीजर में संगीतकार डीएसपी की धुन लोगों को खूब पसंद आई।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ का यह टीजर इसके हीरो अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के तोहफे के रूप में यूट्यूब पर जैसे ही रिलीज किया गया, इसने घंटे भर के भीतर ही सबसे तेज पसंद किए जाने वाले फिल्म टीजर का रिकॉर्ड बना दिया। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘एनिमल’ से हिंदी भाषी राज्यों में बेहद लोकप्रिय हुई अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता फहाद फासिल भी हैं।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने जो संगीत तैयार किया है, उसमें इस बार कर्नाटक संगीत के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत का भी समावेश किया गया है और टीजर में जो अल्लू अर्जुन का काली अवतार दर्शकों ने देखा, उसका फिल्म की कहानी में बहुत ही अनोखा प्रकटन इसके निर्देशक सुकुमार ने किया है। फिल्म पूरी तरह से एक्शन फिल्म होगी और बॉक्स ऑफिस पर अब ये सोलो रिलीज फिल्म होगी।