जिले में तीन सुविधा केन्द्रों में डाक मतपत्र द्वारा अनिवार्य सेवाओं में तैनात कर्मियों हेतु की गयी मतदान सुविधा
कोण्डागांव– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किए हैं। इसके लिए शुक्रवार से डाक मतपत्र द्वारा मतदान कार्य प्रारंभ हुआ। जिसके लिए 03 स्थानों पर सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये है। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोट पारा कोण्डागांव तथा कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्ट्रेट कोण्डागांव में सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये है। इनमें शुक्रवार 12 अप्रैल को जिले के अनिवार्य सेवा में लगे 09 कर्मियों द्वारा डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया गया, जिनमें 08 कोण्डागांव विधानसभा के मतदाता और एक नारायणपुर विधानसभा के मतदाता शामिल हैं।
इसके तहत बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 12, 13 एवं 14 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोट पारा कोण्डागांव तथा कम्पोजिट बिल्डींग कलेक्ट्रेट कोण्डागांव सुविधा केन्द्रों में कोण्डागांव विधानसभा 83 एवं नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा 84 अंतर्गत तथा कम्पोजिट बिल्डींग कलेक्ट्रेट कोण्डागांव में 16, 17 एवं 18 अप्रैल को कोण्डागांव विधानसभा 83 एवं नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा 84 अंतर्गत मतदान किया जा सकता है।
कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 15, 16 एवं 17 अप्रैल को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा कोण्डागांव के सुविधा केन्द्रों में तथा कम्पोजिट बिल्डींग कलेक्ट्रेट कोण्डागांव सुविधा केन्द्र में 20, 21, 22, 23, 24 एवं 25 अप्रैल को केशकाल विधानसभा 82 अंतर्गत मतदान किया जा सकता है। इन सभी सुविधा केन्द्रों में पुलिस, होमगार्ड एवं वन विभाग के सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, क्लीनर, एफएसटी, एसएसटी टीम एवं अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी तथा अनिवार्य सेवा मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।