रायपुर – छत्तीसगढ़ में इन दिनों निचले वायुमंडल में नमी का प्रवेश हो रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज सुबह से ही कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है इसके बाद तापमान में वृद्धि हो सकती है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है की नमी हवाओं का आगमन से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है वही प्रदेश के कुछ जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना है साथ ही एक दो जगह पर गलत चमक के साथ वरजपत और अंदर चलने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पारा धीरे-धीरे चढ़ने के कारण सप्ताहभर तक तेज गर्मी नहीं पड़ेगी और पारा के पुनः 42 डिग्री तक पहुंचने के लिए इंतजार करना होगा। राज्य में अब व्यापक वर्षा का दौर थम गया है, मगर बंगाल की खाड़ी वाली नमीयुक्त हवा अलग-अलग स्थानों पर बारिश की मौजूदगी का अहसास कराती रहेगी।