जयपुर– श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विवेक विहार, जयपुर की पुण्य धरा पर विराजित गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी के प्रवचनों लाभ अनेकों श्रद्धालु प्राप्त कर रहे है। जीवन में प्राप्त होने वाली वस्तुओं की कीमत मनुष्य मिट्टी के समान करता है और जो अप्राप्यकारी है उसके लिए तरसता है। यही सोच उसे जीवन सुखमय बनाने में बाधा डाल रही है। माताजी ने कहा- पुरुषार्थ करो अच्छे का, बुराई से दूर भागो, भाग्य बनेगा उज्ज्वल आपका यही जीवन जीने की कला सीखकर असली कलाकार बनें।
आगामी 11 अप्रैल 2024 को पूज्य आर्यिका संघ का मंगल विहार नन्दपुरी मार्केट, हवासडक की ओर होने जा रहा है। कल की आहारचर्या एवं रात्रि विश्राम भी उसी स्थान पर होगा।
टोंक जिले की जिला प्रमुख सरोज बंसल ने निर्माणाधीन सहस्रकूट जिनालय का अवलोकन किया ।
पूज्य गुरूमाँ की आहारचर्या श्रावक श्रेष्ठी महेश जैन – कोटा वालों के घर में निर्विघ्न सम्पन्न हुई।
गुरु भक्त शांतिलाल सुशील जैन नंदपुरी जयपुर एवं कंवरपाल जैन सोडाला जयपुर वालों ने गुरूमां का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।