लोकसभा चुनावों में कुछ सीटों पर सबकी निगाहें होती हैं.
चुनाव के एलान से लेकर चुनावी नतीजे आने तक, ये सीटें अपने उम्मीदवारों की वजह से चर्चा में रहती हैं. ऐसी ही एक लोकसभा सीट हैदराबाद है |
हैदराबाद सीट क़रीब चार दशक से ओवैसी परिवार के पास है. फिलहाल इस सीट से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चार बार से सांसद हैं |
इस सीट पर ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी साल 1984 से 2004 तक सांसद रहे थे. सात विधानसभा सीट वाली हैदराबाद लोकसभा सीट में क़रीब 19 लाख मतदाता हैं |
मगर इन चुनावों में ये सीट बीजेपी की ओर से मैदान में उतरीं उम्मीदवार माधवी लता की वजह से भी चर्चा में हैं |