Home मुंगेली न्यायिक कर्मचारियों को मिलेगी सरकारी आवास की सुविधा

न्यायिक कर्मचारियों को मिलेगी सरकारी आवास की सुविधा

16
0

लोरमी-  जिले के लोरमी तहसील के ग्राम सारधा में न्यायिक कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित निवास गृह का वर्चुअल लोकार्पण किया गया. मुंगेली जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी का वर्चुअल लोकार्पण किया |

इस अवसर पर मुंगेली जिले के सभी न्यायालय के जज समेत वकील संघ के पदाधिकारी एवं स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुंगेली जिला न्यायालय के न्यायाधीश ने बताया कि जिले में लोरमी एकमात्र तहसील है, जहां कर्मचारियों की सुविधा के लिए शासकीय आवास की व्यवस्था की गई है, जहां कुल 12 क्वाटर है. इसमें चार आई टाइप सात H टाइप सहित एक G टाइप शामिल है.

इस अवसर पर मुंगेली जिले के जिला न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव का समय है. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाये रखना बहुत जरूरी होता है. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बहुत ही ईमानदारी से बिना प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर शराब का सेवन नहीं करने सहित किसी भी नेता के बहकावे में नहीं आते हुए अपने मताधिकार का अच्छे से प्रयोग करने की अपील की है. सरकार द्वारा शत प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है |

इस अवसर पर न्यायाधिपति ने आवास के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि न्यायालय को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से काम किया जा रहा है. इसके लिए पहल भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हमें राज्य के न्यायालय में काम करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है. यह परियोजना न्यायिक कर्मचारियों के लिए आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, ताकि आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े |

लोकार्पण कार्यक्रम एवं आधारशिला कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं पोर्ट फोलियों जज माननीय नरेंद्र कुमार व्यास ने संबोधित करते हुए बताया कि लोरमी के नए कर्मचारियों के लिए 12 शासकीय आवासगृह का निर्माण किया गया है. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार अजगल्ले ने मुख्य न्यायाधिपति और पोर्ट फोलियों जज का स्वागत करते हुए लोरमी तहसील में नई सर्वे सुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी की सौगात देने के लिए धन्यवाद देते हुए मिसाल बताया |