Home रायपुर स्वदेशी खादी महोत्सव 01 अप्रैल से 15 अप्रैल सजी पुनः छत्तीसगढ़ हाट

स्वदेशी खादी महोत्सव 01 अप्रैल से 15 अप्रैल सजी पुनः छत्तीसगढ़ हाट

24
0

रायपुर के छत्तीसगढ़ हाट पंडरी में इन दिनों पुनःशिल्पियों एवम बुनकरों द्वारा स्वदेशी खादि महोत्सव प्रदर्शनी/बिक्री का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग प्रांतों के अलग-अलग किस्म के मटेरियल के साथ साथ बीभीन्न प्रकार सिल्क मटेरियल एवम कपड़े ड्रेस मटेरियल ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे ।इस खादि महोत्सव प्रदर्शनी में कश्मीरी सिल्क, मलवरी सिल्क ,बनारसी सिल्क,मणिपुरी सिल्क पशमीना सिल्क- साड़ी भागलपुरी सिल्क ,कोसा सिल्क सहित सैकड़ों अन्य घरेलू उपयोगिता की बस्तुओं से छत्तीसगढ़ हाट एक बार पुनः सज गया है। प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक नया कलेक्शन तकरीबन 70000/ व्हेराइरियों का संग्रह है। इसके साथ ही साथ घरेलू उपयोगिता के आधार पर और भी बहुत सारी वस्तुओं का समावेश किया गया है प्रदर्शनी में हैंडलूम सिल्क एवं कॉटन वस्तुओं पर 10% से लेकर के 20% तक की विशेष छूट दी जा रही है या प्रदर्शनी 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक रायपुर छत्तीसगढ़ हाट बाजार पंडरी में रहेगी प्रदर्शनी में क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा सभी स्टालों पर उपलब्ध है