Home भोपाल वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी दिन आज: ऑनलाइन भी कर...

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी दिन आज: ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन, यहां करें अप्लाई

16
0

 भोपाल- वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आज अंतिम दिन है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 अप्रैल तक नाम जुड़वाने वाले नए मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नवाचार किया है। नए मतदाता ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में 4 चरण में लोकसभा चुनाव होने है। वहीं भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होगा। भोपाल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी अपना नामांकन 12 से 19 अप्रैल के बीच कर सकेंगे। ऐसे में इससे ठीक 10 दिन पहले तक यानि की आज वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। जिन लोगों का भी नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है वो तुरंत अपना नाम जोड़ लें।

आपको बता दें कि एमपी के तीसरे चरण में भोपाल लोकसभा सीट के साथ ग्वालियर, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, मुरैना और भिंड में भी वोटिंग होगी। लोकसभा सीटों के कैंडिडेट अपना नामांकन 12 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच भर सकेंगे।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए Voter Helpline Application And Voters सर्विस पोर्टल पर आवदेन करना होगा।पोर्टल खुलने के बाद फॅार्म भरना होगा। अगर आपको वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है तो फॅार्म- 6 भरना होगा। वहीं अगर आपको पता बदलना है तो इसके लिए फॅार्म- 8 भरना होगा। इसके अलावा अगर आप कोई सुधार करना चाहते हैं तो अपने स्थानीय बीएलओ से संपर्क कर उसमें सुधार करा सकते हैं।