जयपुर– जैन समाज के सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा व आशीर्वाद से तीर्थंकर ऋषभदेव ,अजितनाथ, संभवनाथ, सुमतिनाथ ,अनंतनाथ आदि पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या से प्रवर्तित अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का जयपुर महानगर के गायत्री नगर महारानी फार्म में 3 अप्रैल आदिनाथ जयंती के पावन अवसर पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए रथ प्रवर्तन राजस्थान प्रांत के संयोजक उदयभान जैन व दिलीप जैन ने मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा , उपाध्यक्ष अरुण शाह, मंत्री राजेश बोहरा से मिलकर पोस्टर का विमोचन कराया, इस अवसर पर संतोष गंगवाल संतोष रावका, दीपेश छाबड़ा ,बिमल एडवोकेट, रमेश सोगानी , युवा परिषद राजस्थान प्रान्त के महामंत्री विमल बज , अशोक कासलीवाल फागी वाले , आदि के साथ अनेकों श्रावक- श्राविकायें उपस्थित थे।
राजस्थान संयोजक उदयभान जैन ने अवगत कराया की रथ का कुशल नेतृत्व त्रिलोक शोध संस्थान जम्बूद्वीप , हस्तिनापुर के प्रतिष्ठाचार्य अकलंक जैन लखनऊ कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रथ राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण करते हुए महानगर जयपुर में 10 मार्च से प्रवर्तन हो रहा है ।
जैन के अनुसार 31 मार्च को तारों की कूट, 1 अप्रैल को हीरापथ, 2 अप्रैल को मीरामार्ग जैन मंदिर ,3 अप्रैल को गायत्री नगर, 4 अप्रैल को मांगलियावास ,सांय केसरिया पारसनाथ केसर चौराहा , 5 अप्रैल को शांति नगर ,6 अप्रैल को राधा निकुंज , 7 को थड़ी मार्केट , 8 को त्रिवेणी नगर , 9 को 10 बी ,10 को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंगल विहार में प्रवर्तन होगा।