- बस्तर लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को होगा चुनाव
- कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बनाया उम्मीदवार
जगदलपुर- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा की सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के समय दोनों पाटियों के दिग्गज नेता मौजूद रहे। बस्तर लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा।
बस्तर लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को होगा चुनाव
इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने बस्तर लोकसभा सीट से मंगलवार को नामांकन का पहला सेट जमा किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव जी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव, पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ कश्यप आदि कई नेता उपस्थित थे।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार दीपक बैज का बस्तर से टिकट काटकर उन्हें कांकेर से चुनाव लड़ाया जा सकता है। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज ने के भाजपा के बैदूराम कश्यप को हराया था।