IPL 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) को 6 विकेट से हरा दिया है. सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र (37) ने बनाए. वहीं शिवम दुबे ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. जबकि रहाणे ने 27, जडेजा ने 25 और डेरिल मिशेल ने 22 रन बनाए. वहीं आरसीबी की ओर से कैमरून ग्रीन को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले. जबकि यश दयाल और करन शर्मा को एक-एक विकेट मिले.
RCB ने दिया था 174 रनों का टारगेट
इससे पहले आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. टीम की ओर से अनुज रावत ने 25 गेंदों में 48 और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए. वहीं कप्तान फाफ डू प्लेसी 35, विराट कोहली 21, ग्रीन 18 और मैक्सवेल-पाटीदार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं सीएसके की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. जबकि दीपक चाहर के खाते में एक विकेट आया. बता दें कि इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टी 20 करियर में 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने यह कारनामा IPL 2024 के पहले मैच में कर दिखाया है. बता दें कि आईपीएल के 17 वें सीजन का आज आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच खेला जा रहा है. जहां कोहली ने अपने पहले 6 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड बना लिया.