Home BUSINESS बाजार में फिर लौटी रौनक, जानिए किसकी चमकी किस्मत, किसके हाथ लगी...

बाजार में फिर लौटी रौनक, जानिए किसकी चमकी किस्मत, किसके हाथ लगी निराशा

8
0

बुधवार को शेयर बाजार का कामकाज अच्छी तेजी के साथ शुरू हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ 72211 अंक के स्तर पर खुला है. जबकि निफ्टी 47 अंक की बढ़त के साथ 21864 अंक के स्तर पर खुला है. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज समेत सभी इंडेक्स हरे निशान में काम कर रहे थे.

अगर शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में बढ़त दिखाने वाली कंपनियों की बात करें तो इनमें आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शामिल है. जबकि कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल हैं. एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया इनमें एचयूएल, डॉ रेड्डीज, टाइटन और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल थे.

अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. इसलिए शेयर बाजार के कारोबारियों को डर है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती की योजना को टाल सकता है.

बुधवार को प्री ओपन ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 25 अंक की बढ़त के साथ 72036 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 26 अंक की बढ़त के साथ 21844 अंक के स्तर पर काम कर रहा था. गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिले थे कि शेयर बाजार का कामकाज सकारात्मक रुख के साथ शुरू हो सकता है. एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला.