कोरबाः- छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक ऐसी घटना सामने आई, जिससे कुछ समय के लिए लोगों के बीच हड़कंप मच गया. एक गांव में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई , जब गांव में एक मगरमच्छ घुस आया. ग्रामीणों की नजर जब पड़ी, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी और वन विभाग के अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे और सुरक्षित मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पुनः क्षेत्र के डूबान क्षेत्र में छोड़ दिया गया.
गांव में घुसा मगरमच्छ
मामला कटघोरा वनमंडल के पाली वन परिक्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में आने वाले ग्राम सिल्ली शिवपुर में एक मगरमच्छ घुस आया था. जब सुबह ग्रामीणों ने मगरमच्छ को गांव में विचरण करते हुए देखा, तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा वनमंडल अधिकारी कुमार निशांत को दी. मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के लिए पाली वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय लकड़ा और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गांव में विचरण कर रहे मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे फिर शिवपुर के समीप स्थित डूबान में छोड़ा गया.