Home रायपुर मुख्‍यमंत्री मोहन यादव का तंज, हारी हुई लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव का तंज, हारी हुई लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस

7
0

 रायपुर। कांग्रेस की ओर से जारी लोकसभा प्रत्‍याशियों की सूची पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने तंज कसा है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही है।
बता दे किमोहन यादव मंगलवार को छत्‍तीसगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस की सूची में कोई बड़ा नाम नहीं आया है। कांग्रेस के लिए आने वाला समय खराब है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं और उसके रिजल्‍ट भी दिखाई दे रहे हैं।

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार सूची पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत खराब है। उनके बड़े नेता पहले ही मैदान छोड़ रहे हैं और उसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है..

मध्‍यप्रदेश-छत्‍तीसगढ़ में ऐसी है कांग्रेस की स्थिति

गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी कर चुकी है। पार्टी की ओर से जारी 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में कांग्रेस में मध्य प्रदेश के एक भी प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं था, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 11 में से 6 सीटों पर उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए थे।

वहीं मंगलवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी जारी की। जिसमें पार्टी ने 43 नाम घोषित किए। इस सूची में छत्तीसगढ़ से एक भी नाम शामिल नहीं था, जबकि मध्य प्रदेश की 29 में से 10 प्रत्याशियों के नाम कांग्रेस साफ कर चुकी है।