30 मार्च तक हर गाँव में पानी की व्यवस्था कराने के दिये निर्देश
‘जनता को शासन की योजनाओं का पहुंचाएं त्वरित लाभ‘
प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने की जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा
कोण्डागांव– स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा कोंडागांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, राशन कार्ड नवीनीकरण, प्रधानमंत्री जनमन योजना, कृषि पंप ऊर्जीकरण, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा जिले में संचालित विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
देर रात तक आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार से जनता को बहुत सी आशाएं हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तत्परतापूवर्क पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की इन आशाओं को पूरा करने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य करे, जिससे लोगों को शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा सुविध उपलब्ध कराने के साथ ही सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराना शासन का प्राथमिक उद्देश्य है। इसके साथ ही पक्का आवास, राशन, खेती-किसानी के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराना है।
मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर पीएम आवास योजना के तहत हर हितग्राही को पक्का घर उपलब्ध करने को प्राथमिकता देते हुए मिशन मोड में कार्य करते हुए सभी पीएम आवास के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रत्येक जिला स्तर के अधिकारियों को अप्राप्त गृहों को पूर्ण कराने हेतु पीएम आवास हेतु प्रोत्साहित कराने की जिम्मेदारी देते हुए पीएम आवास की शेष राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत पीएम आवास के विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्राप्त आवेदनों के शत प्रतिशत निराकरण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने महतारी वंदन योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, पीएम सम्मान निधि के तहत शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शेष हितग्राहियों को लक्षित कर हर किसी को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक जल उपलब्ध कराने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सभी गांवों में पेयजल की व्यवस्था 30 मार्च तक करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक जिले में 79 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए हर घर जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि शेष सभी ग्रामों में योजना प्रगतिरत है।
मंत्री ने राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत कार्डों का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए। केशकाल विधायक नीलकण्ठ टेकाम द्वारा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या को गंभीरता से लेते हुए 132 किलोवाट के सब स्टेशन के केशकाल में 05 वर्षों से लंबित कार्य को प्रारम्भ करने तथा लोगों को राहत दिलाने के लिए वैकल्पिक रूप से रोस्टर तैयार कर उसे अधिक से अधिक प्रचारित कर लोगों के समन्वय से सभी को लाभ पहुंचाने की आवश्यकता बताई। इस बैठक में अनुपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रोजेक्ट कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री अग्रवाल ने बस्तर की लाईफलाईन कही जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में केशकाल में बायपास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कोंडागांव से नारायणपुर मार्ग के त्वरित निर्माण के लिए सड़क का निर्माण हेतु छोटे-छोटे टुकड़ों में एक साथ कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में तेजी से सड़कों के निर्माण पर जोर दिया, जिससे दुर्गम क्षेत्र के लोगों को भी सहज आवागमन की सुविधा का लाभ प्राप्त हो। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में 212 किलोमीटर लंबी 38 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा कार्य प्रगति पर है। सड़क निर्माण की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में होनहेड से मातेंगा एवं हड़ेली से बेचा मार्ग को सुरक्षा बलों के सहयोग से जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता ने इस दौरान प्रगतिरत सड़कों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जो कभी भी प्रकाश में नहीं थे। अब ऐसे गांवों तक आवागमन की सुविधाएं बढ़ाने के लिए 45 नए सड़कों का चिन्हांकन किया गया है।
मंत्री श्री अग्रवाल ने जिले में कृषि को बढ़ावा देने के लिए काजू प्रसंस्करण, नारियल उत्पादन, पाम आयल उत्पादन, लीची उत्पादन पर जोर दिया साथ ही जिले की पहचान के रूप में एक जिला एक उत्पाद के उत्पाद चिन्हित कर ब्रांडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही जिले में गिर, साहीवाल और थारपारकर जैसी देशी तथा अधिक दुध देने वाली नस्लों को बढ़ावा दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि यहां के वातावरण में देशी नस्ल की ये गाएं आसानी से रह लेती हैं। उन्होंने कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए भी दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता उन्होंने इसके साथ ही कुक्कुट पालन के साथ कुपोषण दूर करने हेतु अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन कर लोगों को दुग्ध के द्वारा आजीविका उपलब्ध कराने को कहा। मंत्री ने रबी फसल की बुआई हेतु खाद-बीज की उपलब्धता तथा जिले में सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में सिंचाई क्षमता के विकास हेतु 19 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिससे 1000 एकड़ क्षेत्रफल में सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी।
मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था उन्नयन हेतु सभी स्कूलों में रनिंग वाटर, शौचालय, बिजली उपलब्ध कराने के साथ स्मार्ट कक्षाओं के निर्माण हेतु निर्देशित करते हुए धीरे धीरे सभी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं का निर्माण कर बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाने को कहा। मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण तेज कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मतहारी वंदन योजना के तहत जिले में पंजीयन, कृषक उन्नति योजना के तहत लाभार्थी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में समीक्षा की। इस अवसर पर विधायक केशकाल नीलकण्ठ टेकाम, एसपी वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलम टोप्पो सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थेे।