जगदलपुर- बस्तर से अब दिल्ली दूर नहीं होगी। केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत मंगलवार से जगदलपुर से जबलपुर होते हुए सीधे दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरु होने जा रही है। एलांयस एयर की यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को चलेगी। यात्री अब चार घंटे में जगदलपुर से दिल्ली तक की दूरी तय कर सकेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार की दोपहर 12 बजे स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरु करने के लिए आधिकारिक कार्यक्रम रखा गया है। विधायक किरण देव विमान को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए भेजेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी वर्चुअली जुड़ेंगे। यहां बता दें कि दो दिन पहले ही उड्डयन मंत्री ज्योतिरात्य सिंधिया ने अपने एक्स पोस्ट पर विमान सेवा शुरु होने की जानकारी दी थी।
चार घंटे में पूरी होगी यात्रा
इससे पहले दिल्ली जाने के लिए बस्तर से रायपुर तक छह घंटे की बस यात्रा और फिर वहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी होती थी। इसमें भी उड़ान योजना की जगह नियमित विमान सेवा होने से इसमें किराया भी अधिक लगता था। यहां बता दें कि उड़ान योजना में हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा की तीन वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद अब नियमित किराया लग रहा था। अब 31 मार्च से हैदराबाद-रायपुर के लिए इंडिगो की ओर से विमान सेवा शुरु होने जा रही है।