परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त सरकारी सेवकों उपस्थित और अनुपस्थित परीक्षार्थियों की ली जानकारी
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी /हाईस्कूल चल रही परीक्षा का आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने ने ज़िला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा और सीबीएससी परीक्षा : परीक्षा केंद्र एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर परीक्षा की व्यवस्थायें चाक-चौबंद मिलीं। परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे थे ।
कलेक्टर श्री शर्मा ने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा केन्द्र में शामिल विभिन्न स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद्र मिश्रा साथ थे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा एक मार्च ( शुक्रवार ) और हाई स्कूल परीक्षा 2 मार्च (शनिवार ) से प्रारंभ हुई है। जो इसी माह 23 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा प्रातः 09.00 बजे से लेकर 12.15 बजे तक सम्पन्न हो रही है। इस वर्ष जिले में कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 01 नये परीक्षा केन्द्र विकासखण्ड नवागढ़ मेंशा.उ.मा.वि.मगरघटा, विकासखण्ड -नवागढ़ को बनाया गया है। हायर सेकण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा कुल 23067 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 14158 विद्यार्थी हायर सेकण्डरी की परीक्षा में और 8909 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा शामिल है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु ज़िला स्तरपर 10 उड़न दस्तों का गठन किया है ।इसी प्रकार ज़िला शिक्षा की और से भी 4 उड़न दस्ता / निरीक्षण टीम गठित की गयी है। इस प्रकार कुल 14 उड़न दस्ता/निरीक्षण कर फ़ोटो स्कूल एग्जाम 2024 हायर सेकेण्डरी / हाई स्कूल ग्रुप में तत्काल भेजेंगे। *