Home रायपुर राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023-24 की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023-24 की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

6
0

रायपुर । राजस्व पटवारी संघ ने पीएससी परीक्षाओं की गड़बडिय़ों की सीबीआई जांच की सरकार की घोषणा के बाद अब विभागीय राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023-24 की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
गुरुवार को राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विभागीय राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023-24 की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। संघ ने बताया कि सात जनवरी 2024 को परीक्षा हुई थी जिसमें प्रदेश के सभी जिले के साथियों ने आवेदन किया और परीक्षा भी दिलाई,परंतु परीक्षा उपरांत राजस्व पटवारी संघ के साथियों ने उक्त परीक्षा के संबंध में घोर आपत्तियां प्रस्तुत की थी।
इस मामले को लेकर राजस्व पटवारी संघ की प्रांतीय बैठक 28 जनवरी को राजधानी रायपुर में आहूत की गई थी। जिसमें उच्चस्तरीय जांच कराने के संबंध में संज्ञान लेते हुए राज्य शासन को पत्राचार भी किया गया लेकिन राज्य शासन ने इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की। परिणामस्वरूप राजस्व निरीक्षक परीक्षा का परिणाम 29 फरवरी को घोषित किया गया। राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण वर्ष 2024 के लिए चयन सूची में 216 को चयनित किया गया है जिसकी सूची पत्र के साथ संलग्न है। सूची में जिलेवार संख्यात्मक जानकारी प्रस्तुत की गई, जो संदेहास्पद है। कई जिलों से भारी संख्या में तथा कुछ जिलों से केवल नाममात्र का चयन कही न कही निष्पक्ष परीक्षा आयोजन में संदेह को जन्म दे रहा है।
पटवारी संघ ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आचार संहिता के दौरान सभी पटवारी चुनाव कार्य में संलग्न थे और आयुक्त कार्यालय विभागीय परीक्षा के विभिन्न चरणों की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान ही पात्र अपात्र सूची, दावा आपत्ति मंगवाया गया। 2019 बैच के अनेक साथियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। वर्तमान मंत्रिमंडल का गठन ही नहीं हुआ था और विभागीय परीक्षा को शासन के संज्ञान में लाए बिना संचालक ने परीक्षा आयोजित कराई। यह परीक्षा को संदेहास्पद बना रहा है।
पटवारी संघ ने मांग की है विभागीय राजस्व निरीक्षक परीक्षा पर आवश्यक जांच करते हुए दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कर योग्य परिक्षार्थियों के साथ न्याय किया जाए। विभागीय राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023-24 पर आवश्यक जांच कराएं।
डिप्टी सीएम और मंत्रियों से मुलाकात करने वालों में राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भागवत कश्यप के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिष सर्वे, प्रांतीय सचिव शिवकुमार साहू, सतीश चन्द्राकर, रायपुर जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी, सहसचिव मुरलीवाला राजा, सरोज कपूर शामिल रहे ।