भोपाल. पूरे विश्व में आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिलाओं को लेकर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को महिला दिवस और महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दिया है. उन्होंने कहा कि सभी बहनों को प्रधानमंत्री मोदी ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम काम करके महत्वपूर्ण सौगात दी है.
शिवराज ने पीएम का जताया आभार
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा महिला कल्याण पर ध्यान दिया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी अनेकों योजनाएं चलाई. प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करता हूं. वहीं कर्नाटक असेंबली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें कि बीते दिनों कर्नाटक असेंबली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. नारे लगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके साथ राहुल गांधी की फोटो भी सामने आई. इस पर शिवराज सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ये पाकिस्तान जिंदाबाद करने वाले कांग्रेस के साथ ही क्यों होते हैं. इसकी निंदा करते हुए बोले यह कांग्रेस की मानसिकता दिखता है.
महिला दिवस पर PM ने महिलाओं को दिया तोहफा
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को दिया तोहफा . पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी.