- श्री अबिनाश मिश्रा ने पूर्व सैनिकों से किया आव्हान, जोन कमिश्नरों को दिए निर्देश
रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने आज नगर पालिक निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन में पूर्व सैनिकों को बुलाकर उनसे जोन कमिश्नरों की उपस्थिति में राष्ट्र सेवा कार्य हेतु समर्पित आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए दिनांक 22 मार्च 2024 को आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि को ध्यान में रखकर जीवन में राष्ट्र की सेवा करने के इच्छुक युवाओं को अधिकाधिक संख्या में भर्ती परीक्षा हेतु अंतिम तिथि के पूर्व आगे आकर आवेदन देने के लिए राष्ट्र हित में प्रेरित करने का आव्हान किया है. आयुक्त ने कैप्टन ( नेवी ) श्री अनुराग तिवारी, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट श्री एस. के. शुक्ला, पूर्व सैनिक श्री पन्नालाल सिन्हा, छत्तीसगढ़ डिफेन्स अकादमी रायपुर के श्री रूपेंद्र कुमार साहू, पवार डिफेन्स अकादमी के श्री गौरव पवार, क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री सुशील कुमार चौधरी, जोन कमिश्नरों की उपस्थिति में बैठक ली एवं जोन कमिश्नरों को आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा हेतु नियत अंतिम तिथि दिनांक 22 मार्च 2024 में भाग लेने हेतु अधिकाधिक संख्या में जीवन में राष्ट्र की सेवा करने हेतु संकल्पित युवाओं को प्रेरित करने का निर्देश दिया है, इससे आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा में भाग लेकर और चयनित होकर राजधानी शहर सहित रायपुर जिले के निवासी अधिक से अधिक युवाजन जीवन में राष्ट्र की सेवा करने का सुअवसर सहजता से प्राप्त कर सकेंगे.