लगभग 2 करोड़ से ज्यादा यूजर Xiaomi के स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. जल्द ही इस कंपनी की बनाई इलेक्ट्रिक कारें भी मार्केट में एंट्री करेंगी. शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार को SU7 नाम से लॉन्च किया जा सकता है. साल 2021 शाओमी ऑटोमोबाइल को चाइना में सेटअप किया गया था. बहुत ही कम समय इलेक्ट्रिक कार का डेवलपमेंट शुरू कर दिया गया और अब ये साल 2024 में लॉन्च को तैयार है.
SU7 एक इलेक्ट्रिक सिडैन होगी, इसे दिसंबर 2023 में पोर्शे और टेस्ला कारों के कंपटीटर के तौर पर पेश किया गया. नई इलेक्ट्रिक कारों को बनाने के लिए शाओमी ने 10 बिलियन डॉलर की इंवेस्टमेंट की है. इस EV में शाओमी का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, जिसकी मदद से फोन की तरह ही लोग अपनी कार से भी कनेक्ट कर पाएंगे. ये काफी आसान होगा.
Xiaomi SU7 EV की डिटेल्स
Xiaomi SU7 EV को 800V प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसमें 101 किलोवॉट का बैटरी पैक होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार ये ईवी सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. वहीं मात्र 2.78 सेकेंड में इसके 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.
स्मार्टफोन कंपनियां चलीं EV की राह
बता दें धीरे-धीरे स्मार्टफोन कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों की तरफ फोकस कर रही हैं. इस लिस्ट में हुवेई का नाम भे शामिल है. हुवेई और चेरी की पार्टनरशिप में नई इलेक्ट्रिक कार को बनाया जाएगा. साथ ही एपल ने भी ईवी लाने की अनाउंसमेंट की थी लेकिन AI पर फोकस रखते हुए कंपनी ने फिलहाल ये प्रोजेक्ट कैंसल कर दिया है. इसके साथ ही NIO जैसी कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां अब स्मार्टफोन डेवलपमेंट में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं.